भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर बोले सौरव गांगुली, कहा- मोदी जी और इमरान खान से पूछो
क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है। हालांकि, लंबे अरसे से यह दोनों देश सिर्फ ICC टूर्नामेंट में ही खेलते दिखे हैं, लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट फैंस हमेशा से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने की मांग करते रहते हैं। इस बीच BCCI के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। जानिए पूरी खबर।
भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर ये बोले सौरव गांगुली
बता दें कि गांगुली 23 अक्टूबर से अपनी नई टीम के साथ BCCI का कार्यभार संभालेंगे। ऐसे में जब उनसे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधे भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से इसका जवाब पूछने को कहा। गांगुली ने कहा, "आपको इस बारे में मोदी जी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूछना चाहिए। निश्चित तौर पर हमें जब सरकार से अनुमति मिलेगी, तभी हम कुछ करेंगे, इस सवाल का मेरे पास कोई जवाब नहीं है।"
भारत सरकार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के लिए राज़ी है- विनोद राय
हाल ही में प्रशासकों की समिति (CoA) के चीफ विनोद राय ने कहा था कि भारत सरकार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के लिए राज़ी है, लेकिन उसकी कुछ अपनी शर्त है। विनोद राय ने कहा था, "भारत सरकार पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के लिए राज़ी है, लेकिन यह सिर्फ तटस्थ जगह संभव है।" इसका मतलब है कि भारत सब कुछ भूलकर पाकिस्तान के साथ किसी तीसरे वेन्यू (भारत और पाकिस्तान के बाहर) पर क्रिकेट खेलने को राज़ी है।
पाकिस्तान से खेलने को लेकर सरकार की अपनी नीति है- विनोद
विनोद राय ने आगे कहा था कि पाकिस्तान से खेलने को लेकर सरकार की अपनी नीति है। इसके तहत भारत, पाकिस्तान के साथ न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकता है, लेकिन एक-दूसरे की ज़मीन पर नहीं। उन्होंने कहा था, "हमारे दिमाग में इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम न्यूट्रल वेन्यू पर किसी भी देश के साथ क्रिकेट खेल सकते हैं।" बता दें कि आखिरी बार दोनों देशों के बीच 2012-13 में सीमित ओवर की सीरीज़ खेली गई थी।
मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के पक्ष में नहीं था- विनोद
विनोद ने कहा था, "मैं इस बात के पक्ष में नहीं था कि हम विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दें, क्योंकि अगर हम ऐसा करते तो हमें एक या दो अंक का नुकसान होता।" उन्होंने आगे कहा था, "अगर पाकिस्तान की टीम से हमें सेमीफाइनल खेलना होता, तब हम खेलने से इनकार कर देते तो क्या यह अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा फैसला नहीं होता। इससे अच्छा फैसला पाकिस्तान को अलग-थलग करने का है।"
पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए BCCI ने ICC को लिखा था ई-मेल
बता दें कि इसी साल फरवरी में जम्मू एंड कश्मीर के पुलवामा अटैक के बाद BCCI ने ICC को एक ई-मेल लिखा था, जिसमें कहा गया था कि आतंकियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को क्रिकेट से भी अलग-थलग कर देना चाहिए। इतना ही नहीं पूरे देश से 2019 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ना खेलने की मांग की थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी कहा था कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए।
2019 विश्व कप में पाकिस्तान से खेला था भारत
हालांकि, पुलवामा अटैक के जवाब में जब भारत ने एयर स्ट्राइक की, तो देशवासियों का गुस्सा शांत हो गया था। इसके बाद भारत 2019 विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेला था और उसे हमेशा की तरह बुरी तरह से हराया भी था।
आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान गई थी भारतीय टीम
भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2005-06 में किया था। जहां भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज़ 4-1 से अपने नाम की थी। वहीं तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ पाकिस्तान ने जीती थी। इसके बाद पाकिस्तान 2012-13 में भारत दौरे पर आई थी। जहां पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की थी। वहीं टी-20 सीरीज़ ड्रॉ रही थी। हालांकि, ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती आई हैं।