ICC प्लेयर ऑफ द मंथ (अक्टूबर): आसिफ ने जीता अवार्ड, महिलाओं में डिलेनी ने मारी बाजी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली को अक्टूबर का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है। आसिफ इस अवार्ड को जीतने वाले केवल दूसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी बने हैं। आसिफ ने अवार्ड जीतने के लिए शाकिब अल हसन और डेविड विजे को पछाड़ा है। आयरलैंड की लौरा डिलेनी को महिला वर्ग का विजेता चुना गया है। डिलेनी ने अपनी साथी खिलाड़ी गैबी लेविस और जिम्बाब्वे की मैरी-अने मुसोंडा को मात दी है।
ऐसा रहा अली का प्रदर्शन
अक्टूबर में अली ने पाकिस्तान के लिए टी-20 विश्व कप में खेलते हुए तीन मैचों में 52 रन बनाए। इस दौरान अली एक भी बार आउट नहीं हुए और उनका स्ट्राइक-रेट 273.68 का रहा। उन्होंने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाकर अपनी टीम को जिताया था और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में चार छक्के लगाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।
डिलेनी ने किया दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन
आयरलैंड की कप्तान डिलेनी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-1 की वनडे सीरीज जीत के दौरान ऑलराउंड खेल दिखाया था। उन्होंने सीरीज में 189 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिए थे। तीन पारियों में उन्होंने 88, 35 और 68 के स्कोर बनाए थे। एक मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आना पड़ा था, लेकिन उस मैच में भी उन्होंने एक विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया था।
अली ने दबाव में किया जबरदस्त प्रदर्शन- पठान
ICC वोटिंग अकादमी सदस्य इरफान पठान ने कहा, "भले ही उन्होंने अन्य दो खिलाड़ियों से बेहद कम रन बनाए थे, लेकिन दबाव वाली परिस्थितियों में उन्होंने जो योगदान दिया उसने सारा अंतर पैदा किया।"
अब तक ये पुरुष खिलाड़ी बने हैं 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
जनवरी महीने में ऋषभ पंत को पुरुष वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। वहीं फरवरी महीने के लिए रविचंद्रन अश्विन और मार्च महीने में भुवनेश्वर कुमार ने बाजी मारी थी। अप्रैल में पाकिस्तान के बाबर आजम ने अवार्ड जीता था। वहीं मई में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और जून में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे को यह पुरस्कार मिला था। जुलाई में शाकिब अल हसन, अगस्त में जो रूट और सितंबर में संदीप लमिछाने ने अवार्ड जीता था।