LOADING...
एशियाई खेल, टेनिस: रोहन बोपन्ना-रुतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत को दिलाया 9वां स्वर्ण पदक
एशियाई खेलों के इतिहास में यह भारत का 10वां स्वर्ण पदक (तस्वीर: एक्स/@WeAreTeamIndia)

एशियाई खेल, टेनिस: रोहन बोपन्ना-रुतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत को दिलाया 9वां स्वर्ण पदक

Sep 30, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 7वें दिन भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आया। टेनिस की मिश्रित युगल स्पर्धा में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने सोना जीता। यह टेनिस से भारत का दूसरा पदक है। खराब शुरुआत के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और सुपर टाई-ब्रेक के जरिए मैच जीता। इससे पहले बोपन्न ने 2018 में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीता था।

प्रदर्शन

ताइपे की जोड़ी को हराया

1 घंटे और 15 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद भारत के बोपन्ना-भोसले की जोड़ी ने एशियाई खेलों में अपना पहला मिश्रित युगल स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने ताइपे की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से हराया। पहला सेट हारने के बाद इस जोड़ी ने शानदार वापसी की। बोपन्ना और भोसले की जोड़ी पहला सेट 2-6 से हार गई थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले 2 से 6-3 और 10-4 से अपने नाम किए।

ट्विटर पोस्ट

मिश्रित युगल में जीता सोना