एशियाई खेल: पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में भारत के मोहम्मद अफजल ने जीता रजत पदक
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल के 10वें दिन भारत के मोहम्मद अफजल ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ (1:48:43 मिनट) में रजत पदक अपने नाम किया। इसके अलावा प्रवीण चित्रावेल ने पुरुषों की ट्रिपल जंप स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। छठे प्रयास में उन्होंने 16.68 मीटर की छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर रहे। उनके अलावा भारत के अबूबकर 16.62 मीटर की छलांग के साथ चौथे स्थान पर रहे।
नरेंद्र बेरवाल ने जीता कांस्य पदक
पुरुषों के 92+ किग्रा सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज नरेंद्र बेरवाल कजाकिस्तान के कामशीबेक कुंकाबायेव से 5:0 से हार गए और उन्हें कांस्य पदक मिला। यह एशियाई खेलों में उनका दूसरा पदक है। एशियाई खेल में पुरुषों के 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल में भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच चीन के ल्यू पिंग के खिलाफ 4:1 से हार गए। सिर टकराने से ल्यू पिंग घायल हो गए, जिससे मुकाबला रुक गया। चीनी मुक्केबाज को मुकाबले का विजेता घोषित किया गया।