
एशियाई खेल: बांग्लादेश ने जीता कांस्य पदक, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
क्या है खबर?
चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियाई खेल में शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर कांस्य पदक जीता।
बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 48 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश को DLS मैथड से 5 ओवर में 65 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे टीम ने निर्धारित ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
प्रदर्शन
मिर्जा बेग की तूफानी पारी
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मिर्जा बेग ने 18 गेंदों नाबाद 32 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 शानदार छक्के भी लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 177.78 की रही।
खुशदिल शाह 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए।
ओमैर यूसुफ 1 रन बनाकर नाबाद रहे। रकीबुल हसन ने इकलौता विकेट लिया।
प्रदर्शन
अरशद इकबाल ने चटकाए 3 विकेट
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर जाकिर हसन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।
अगली ही गेंद पर कप्तान सैफ हसन गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद अफीफ हुसैन (20) ने यासिर अली (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 44 रन जोड़े।
जेकर अली (0) और रकीबुल हसन (4) नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से अरशद इकबाल ने 3 और सुफियान मुकीम ने 1 विकेट लिया।