एशियाई खेल: भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया, सुनील छेत्री ने दागा गोल
क्या है खबर?
एशियाई खेल 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश फुटबॉल टीम के खिलाफ मुकाबला 1-0 से जीत लिया है।
चीन के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 1-5 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच का एकमात्र गोल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया। यह गोल पेनल्टी से आया था। इसके बाद दोनों टीम गोल नहीं दाग पाईं।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
स्कोर
पहले हाफ में नहीं हुआ 1 भी गोल
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से 1 भी गोल नहीं हुआ।
भारतीय टीम शुरुआत में काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी। शुरुआती 20 से 25 मिनट तक बांग्लादेश की टीम हावी रही।
बाद में टीम का संतुलन थोड़ा अच्छा हुआ और दूसरे हाफ में टीम ने आक्रमक खेल दिखाया। बांग्लादेश की टीम लगातार दूसरा मैच हारी है।
पहले उन्हें म्यामार ने हराया था। भारतीय टीम अगला मुकाबला म्यामार से रविवार को खेलेगी।
जीत
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को 19 मुकाबलों में जीत मिली है।
बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ 5 मैच अपने नाम किए हैं। 12 मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहे हैं।
इस जीत के साथ भारत के ग्रुप-A में 2 मुकाबलों में 3 अंक हो गए हैं। टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पहले चरण के बाद बाद राउंड ऑफ-16 के लिए टीमें क्वालीफाई करेंगी।
हार
पहले मुकाबले में भारतीय टीम को मिली थी करारी हार
एशियाई खेल के 19वें संस्करण में भारतीय फुटबॉल टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी।
चीन की फुटबॉल टीम ने ग्रुप-A के मुकाबले में भारत को 5-1 से करारी शिकस्त दी थी।
चीन की ओर से गाओ, दाई वाईजू और हाओ फेंग ने 1-1 गोल किए थे और इनके अलावा ताओ ने 2 गोल दागे थे। भारत की ओर से इकलौता गोल राहुल केपी ने किया था।
पहले मुकाबले में टीम की तैयारी अच्छे से नहीं हो पाई थी।
जीत
भारत ऐसे पहुंच सकता है राउंड ऑफ-16 में
3 टीमों चीन, म्यांमार और भारत के 3-3 अंक हैं और भारत एकमात्र देश है जिसने 2 मैच खेले हैं।
बांग्लादेश अपने 2 मैच हार चुका है, जिससे वह लगभग प्रतियोगिता से बाहर हो गया है, जिससे भारत को थोड़ा फायदा मिलेगा।
भारत को ग्रुप ए में शीर्ष 2 में अपनी जगह पक्की करने के लिए म्यांमार के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। अगर टीम हारती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सुनील छेत्री एशियाई खेलों के 2 संस्करणों में देश की कप्तानी करने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के केवल तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले केवल सेलेन मन्ना (1951 और 1954) और बाईचुंग भूटिया (2002 और 2006) ही अतीत में ऐसा कर चुके हैं।