Page Loader
एशियाई खेल: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, पदक हुआ पक्का 
भारत ने फाइनल में किया प्रवेश (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एशियाई खेल: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में किया प्रवेश, पदक हुआ पक्का 

Oct 06, 2023
09:12 am

क्या है खबर?

एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पदक सुनिश्चित कर लिया है। पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 96/9 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

भारत ने आसानी से जीता मैच 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने महज 21 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं बना सका। बांग्लादेश से जाकिर अली ने सर्वाधिक 24* रन बनाए। आसान से लक्ष्य को भारत ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (40*) और तिलक वर्मा (55*) की पारियों की बदौलत हासिल किया।

सुदर्शन

किशोर ने की प्रभावशाली गेंदबाजी 

अपना सिर्फ दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे साई किशोर ने कमाल का प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के इस बाएं हाथ के युवा स्पिन गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 12 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने अपने 4 ओवर के कोटे में 15 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई, तिलक और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किए। भारतीय टीम से 16 ओवर स्पिन गेंदबाजों ने किए।

लक्ष्य

तिलक ने लगाया नाबाद अर्धशतक 

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया। भारत से पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद गायकवाड़ और तिलक ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और भारत को फाइनल का टिकट दिलाया। तिलक ने 26 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे। गायकवाड़ ने 26 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

20 वर्षीय तिलक किसी नॉकऑउट (टी-20 अंतरराष्ट्रीय) मैच में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने हैं। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक और सर्वोच्च स्कोर है।

फाइनल

7 अक्टूबर को फाइनल में खेलेगी भारतीय टीम 

भारतीय टीम अब स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम (पुरुष और महिला दोनों) पहली बार हिस्सा ले रही है और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम स्वर्ण अपने नाम कर चुकी है।

पोल

क्या भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हो पाएगी?