एशियाई खेल: भारत-मलेशिया के बीच मुकाबला रद्द, भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और मलेशिया के बीच एशियाई खेल का पहला क्रिकेट क्वार्टर फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अच्छी रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गई। मैच में मलेशिया की टीम ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण ये मुकाबला 15-15 ओवर का किया गया, भारतीय टीम ने तो पूरे 15 ओवर खेल लिए। हालांकि, मलेशिया की टीम 1 ओवर भी नहीं खेल पाई।
भारतीय बल्लेबाजों ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बना दिए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 5 चौके की मदद से 27 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 168.75 की थी। शफाली वर्मा ने एशियन खेल के इतिहास में पहला अर्धशतक जड़ा और 39 गेंद में 67 रन बना दिए। उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। जेमिमा रोड्रिगेज ने 47 और ऋचा घोष ने 21 रन की पारी खेली।
शफाली ने टी-20 करियर का छठा अर्धशतक लगाया
शफाली के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में यह छठा अर्धशतक है। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 60 मुकाबले खेले हैं और 24.23 की औसत और 132.53 की स्ट्राइक रेट से 1,430 रन बनाने में कामयाब रही हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रहा है। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2022 के दिसंबर में शफाली ने आखिरी अर्धशतक लगाया था। पिछले काफी दिनों से उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा था।
एक भी मैच जीते बिना सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
एशियन खेलों में भारतीय टीम का यह पहला मैच था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया। टीम एक भी मैच खेले बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दरअसल, इस समय टी-20 रैंकिग में भारतीय टीम चौथे स्थान पर है। इसी के आधार पर टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। मलेशिया की रैंकिंग भारत से बहुत नीचे है। मुकाबला रद्द होने के कारण भारत को इसका फायदा हुआ और टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।
शानदार शुरुआत के बावजूद अर्धशतक नहीं बना पाईं जेमिमा
जेमिमा को मैच में अच्छी शुरुआत मिली। उन्होंने 29 गेंदों में 6 चौके लगाए और 47 रन पर नाबाद रहीं। हालांकि, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाईं। वह भारतीय टीम के लिए 84 मुकाबले खेल चुकी हैं। इस दौरान 29.96 की औसत और 113.65 की स्ट्राइक रेट से 1,798 रन बना चुकी हैं। ऋचा ने भी मैच में सिर्फ 7 गेंद में 21 रन बना दिए। उनके बल्ले से अंतिम ओवर में 3 चौका और 1 छक्का निकला।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय महिला टीम अब सेमीफाइनल मुकाबला 24 सितंबर को खेलेगी। सेमीफाइनल में दूसरी टीम कौन सी होगी, अभी तक तय नहीं हुआ है। भारत के स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद लगातार बढ़ते जा रही है।