एशियाई खेल: भारत बनाम नेपाल मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझोऊ शहर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ के पास है। यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम इन खेलों में हिस्सा लेते हुए नजर आ रही है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है भारत
भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ चीन पहुंची है। इन खिलाड़ियों के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के साथ-साथ भारत के लिए भी खेलने का अनुभव है। ऐसे में इन्हें हराना किसी भी टीम के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।
नेपाल को हल्के में लेना होगा मुश्किल
नेपाल ने एशियाई खेल में मंगोलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार 300 से ज्यादा रन बना दिए थे। दिपेंद्र सिंह ने तो सिर्फ 9 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। ऐसे में यह टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है। नेपाल की संभावित प्लेइंग इलेवन: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, कुशल मल्ला, रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह, बिनोद भंडारी (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, सोमपाल कामी, अविनाश बोहरा और संदीप लामिछाने।
पहली बार होगा दोनों टीमों का आमना-सामना
भारत और नेपाल की टीमें पहली बार टी-20 क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ उतरने वाली हैं। अभी तक इन दोनों के बीच 1 भी टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है। हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में दोनों टीमें पहली बार वनडे क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आई थी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया था।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
तिलक ने पिछले 7 टी-20 मुकाबलों में 138.09 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं। यशस्वी के बल्ले से पिछले 5 मैच में 145.05 की स्ट्राइक रेट से 132 रन निकले हैं। नेपाल के रोहित ने पिछले 10 मुकाबले में 363 रन बनाए हैं। दिपेंद्र सिंह ने पिछले 10 मैच में 358 रन बनाए हैं। अर्शदीप ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट झटके हैं और संदीप के नाम पिछले 10 मैच में 21 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जितेश शर्मा। बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल (कप्तान), तिलक वर्मा, रोहित पोडैल और दीपेंद्र सिंह। ऑलराउंडर्स: शाहबाज अहमद, सोमपाल कामी और गुलसन झा। गेंदबाज: संदीप लामिछाने, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई (उपकप्तान)। भारत और नेपाल के बीच होने वाला यह मैच 03 अक्टूबर (मंगलवार) को चीन के हांगझोऊ शहर में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।