एशियाई खेल, मुक्केबाजी: प्रीति पवार ने पक्का किया पदक, पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाया
भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने 19वें एशियाई खेल में महिलाओं के 54 किग्रा क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की जैना शेकेरबेकोवा को 4-1 से हराया। इसके साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का हो गया। प्रीति ने पेरिस ओलंपिक 2024 का टिकट भी हासिल कर लिया। जैना पहले 2022 में कांस्य पदक जीत चुकी थी। ऐसे में प्रीति ने उन्हें हराकर इतिहास रच दिया। दूसरी ओर सचिन सिवाच को पुरुषों के 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 में वॉकओवर मिला।
लवलीना ने पदक पक्का किया
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने महिलाओं के 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल में सुयेन सियोंग को 5-0 से हराया। भारतीय मुक्केबाज ने इस प्रभावी प्रदर्शन के साथ ही एक पदक भी पक्का कर लिया है। वह सेमीफाइनल (3 अक्टूबर) में जीत के साथ महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए ओलंपिक कोटा सुरक्षित कर सकती हैं। साथी मुक्केबाज प्रीति पवार और निखत जरीन का भी 19वें एशियाई खेलों में पदक पक्का है।