LOADING...
एशियाई खेल: पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5,000 मीटर दौड़ में जीता सोना
पारुल चौधरी ने जीता सोना (तस्वीर: एक्स/@JesuisShyam)

एशियाई खेल: पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5,000 मीटर दौड़ में जीता सोना

Oct 03, 2023
08:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय एथलीट पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5,000 मीटर फाइनल में 15:14.75 का समय लिया और 19वें एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीता। यह एशियाई खेलों में महिलाओं की 5,000 मीटर दौड़ में भारत का पहला सोना है। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 64 हो गई है। साथ ही यह भारत का 14वां स्वर्ण पदक है। 28 वर्षीय पारुल ने इस साल की शुरुआत में एशियाई चैंपियनशिप में महिलाओं की 5,000 मीटर में रजत पदक जीता था।

स्क्वैश

स्क्वैश में पदक मिलना तय

सोमवार को महिलाओं की 3,000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक के बाद यह पारुल चौधरी का 19वें एशियाई खेलों में दूसरा पदक है। दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्क्वैश मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के जेमिका अरीबाडो और रॉबर्ट एंड्रयू गार्सिया के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की और पदक पक्का किया। दीपिका जहां सात बार की एशियाई खेलों की पदक विजेता हैं, वहीं हरिंदर संधू ने अपने पदक में 5वां पदक जोड़ा है।

ट्विटर पोस्ट

पारुल ने जीता सोना