एशियाई खेल 2023: भारतीय महिला हॉकी टीम को चीन के हाथों सेमीफाइनल में मिली शिकस्त
एशियाई खेल 2023 में गुरुवार को भारतीय महिला हॉकी टीम के हाथ बड़ी नाकामी लगी। मेजबान चीन महिला हॉकी टीम के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम इस मुकाबले से पहले अविजित रही थी। हालांकि, पदक जीतने की उम्मीद अब भी बरकरार है। अब टीम कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेगी। आइए मैच में दोनों टीमों के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे क्वार्टर में आया मैच का पहला गोल
सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी। इस मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने गोल करने का भरकस प्रयास किया, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। दूसरे क्वार्टर में जाकर चीन को पहली सफलता मिली। मैच के 25वें मिनट में झोंग जियाकी ने विरोधियों को छकाते हुए शानदार फ्लिक करते हुए गोल दाग दिया।
चीन ने दिखाया आक्रामक खेल
इसके बाद तीसरे क्वार्टर में चीनी टीम ने अपनी आक्रामक रणनीति अपनाते हुए भारतीय टीम धावा बोल दिया। मैच के 40वें मिनट में ज़ोउ मायरॉन्ग ने पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल दागते हुए बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया। इसके बाद भी टीम ने अपने खेल में निरंतरता बरकरार रखी और लगातार हमले जारी रखे। मैच के 55वें मिनट में चीन के हाथ एक और सफलता लगी और लियांग मीयू ने तीसरा गोल दाग दिया।
चीन ने अंतिम मिनट में गोल दागकर भारत को चारों खाने किया चित
भारतीय टीम इस मुकाबले में चीन के तिलिस्म को तोड़ने में हर लिहाज से विफल साबित हुई। चीन द्वारा लगातार आक्रमण करने के बीच भारत का पूरा ध्यान डिफेंस पर ही लगा रहा। चीन ने भारत की इस कमजोरी का पूरा-पूरा फायदा उठाया। चीनी टीम अंतिम मिनट तक गोल के प्रयास में लगी रही जिसका उसे सकारात्मक परिणाम भी हासिल हुआ। मैच के 60वें मिनट ने गु बिंगफेंग ने गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया।
टूर्नामेंट में ऐसा रहा भारतीय टीम का सफर
एशियाई खेल के वर्तमान संस्करण में भारतीय टीम का ओवरऑल प्रदर्शन काफी शानदार रहा। भारत ने अपने पहले मैच में सिंगापुर को 13-0 से हराया था। दूसरे मैच में मलेशिया को 6-0 से हराकर टीम ने विजय अभियान जारी रखा। तीसरे मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ टीम को 1-1 के ड्रॉ संतोष करना पड़ा। इसके बाद भारतीय टीम हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 13-0 से बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
अब कांस्य की उम्मीद
भारतीय महिला टीम अब कांस्य पदक के लिए जोर आजमाइश करती हुई नजर आएगी। टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया और जापान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच हारने वाली टीम कांस्य पदक के लिए भारत से भिड़ेगी।