एशियाई खेल 2023: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया, भारत से होगी खिताबी भिड़ंत
एशियाई खेल 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने एशियाई खेलों की टी-20 स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में श्रीलंका का सामना भारतीय महिला क्रिकेट टीम से होगा। इससे पहले स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।
पाकिस्तानी टीम ने बनाए महज 75 रन
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 75 रन बनाए। शावाल जुल्फिकार ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर मुनीबा अली ने 16 गेंदों पर 13, ओमैमा सोहेल ने 17 गेंदों पर 10 और कप्तान निदा डार ने 12 गेंदों पर 9 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी ने 3, कविशा दिलहारी ने 2 और इनोशी प्रियदर्शनी, अचिनी कुलसुरिया, इनोका रणवीरा ने 1-1 विकेट लिया।
16.3 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
76 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 23 रन की पारी खेली। उनके अलावा अनुष्का संजीवनी ने 15 और चमारी अटापट्टू ने 14 रन बनाए। विशमी गुणरत्ने का खाता नहीं खुला। साथ ही नीलाक्षी डी सिल्वा 18 और हासिनी परेरा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल, डायना बेग और उम्म-ए-हानी ने 1-1 विकेट लिया।