एशियाई खेल 2023: भारतीय फुटबॉल टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची, म्यांमार के खिलाफ ड्रॉ रहा मुकाबला
चीन में आयोजित एशियाई खेल में पुरुष फुटबॉल स्पर्धा में भारतीय टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। रविवार को म्यांमार के खिलाफ भारत का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा और भारतीय टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। भारत की ओर से सुनील छेत्री ने 23वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ तक भारत 1-0 से आगे था। दूसरे हाफ में (74वें मिनट) में यान क्याव हटवे ने गोल कर स्कोर बराबर किया।
सुनील छेत्री ने पेनाल्टी पर किया गोल
22वें मिनट में म्यांमार के डिफेंडर हेन जेयार लिन द्वारा रहीम अली को पेनल्टी क्षेत्र में गिराए जाने के बाद पेनल्टी मिली, जिस पर सुनील ने गोल किया। इससे पहले भारतीय फुटबॉल टीम अपने पहले मैच में चीन के खिलाफ 1-5 से हार गई थी। दूसरे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 1-0 से जीत मिली थी। अंक तालिका में चीन पहले स्थान पर है। भारतीय टीम दूसरे, म्यांमार तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है।