एशियन गेम्स 2023 में इन क्रिकेट खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार
एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा शुक्रवार रात कर दी गई है। रुतुराज गायकवाड़ को इस आयोजन के लिए भारत की दूसरे दर्जे की टीम की कमान सौंपी गई है। एशियन गेम्स का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में चीन के हांगझू में होगा जिसमें भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें भाग लेंगी। आइए टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम से जुड़ी खास बातें जानते हैं।
पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करेंगे गायकवाड़
गायकवाड़ ने हाल ही में IPL के 16वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते हैं ऐसे में उनके लिए कप्तानी नई नहीं है। चयनकर्ताओं का यही प्रयास है कि भविष्य की रणनीति के तहत कुछ योग्य कप्तान तैयार किए जाएं। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ के नाम पर भरोसा जताया है।
मध्यक्रम में युवा चेहरों को जगह
इस साल की शुरुआत में टी-20 डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी का बल्ला कुछ समय से शांत रहा था। इसके बावजूद उनपर भरोसा जताया गया है। तिलक वर्मा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी-20 सीरीज में डेब्यू करने की कतार में हैं। IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले रिंकू सिंह भी मध्यक्रम को मजबूत करते दिखाई देंगे।
वेस्टइंडीज दौरे के 6 खिलाड़ी दल में
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम से 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस दल में भी चुना गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल के अलावा रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अवेश खान अन्य सदस्य हैं। इन खिलाड़ियों में केवल मुकेश और तिलक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनकैप्ड हैं। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप पिछले साल भारत की ICC टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
वाशिंगटन सुंदर होंगे प्रमुख ऑलराउंडर
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हाल के वर्षों में भारत की सभी प्रारूपों की टीमों से अंदर-बाहर होते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से उच्चतम स्तर पर कुछ उल्लेखनीय प्रदर्शन किए हैं। यही वजह है कि उनसे काफी उम्मीदें हैं। IPL 2023 में CSK के लिए बल्ले से कमाल करने वाले शिवम दुबे को भी बतौर ऑलराउंडर दल में शामिल किया गया है। हालांकि, दुबे ने IPL 2023 में एक भी गेंद नहीं फेंकी थी।
जितेश और प्रभसिमरन संभालेंगे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
इस साल की शुरुआत में पहली बार भारतीय दल में जगह पाने वाले जितेश शर्मा एशियन गेम्स में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं। पिछले 2 IPL सीजन से वह फिनिशर की भूमिका निभाने के साथ ही बेहतर विकेटकीपर भी बनकर उभरे हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) में जितेश के साथी प्रभसिमरन सिंह टीम में चुने गए दूसरे विकेटकीपर हैं। चूंकि प्रभसिमरन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं इसलिए जितेश को मौका मिलने की अधिक संभावना है।
शिखर धवन के करियर पर लग सकता है विराम
ऐसा लगता है कि शिखर धवन का भारतीय टीम में अब खेल पाना लगभग असंभव सा हो गया है। IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से इस बार भी बाहर कर दिया गया है। ऐसा ही मामला भुवनेश्वर कुमार के साथ भी नजर आ रहा है, जो पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। खराब फॉर्म के चलते युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के नाम पर विचार तक नहीं किया गया।
भारतीय दल में शामिल हैं ये खिलाड़ी
भारतीय दल: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे। दौरे के लिए रिजर्व खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन। टीम में ज्यादातर वही युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था।