एशियाई खेल 2023: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने नेपाल को हराया
एशियाई खेल 2023 में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने शनिवार को नेपाल को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए 16वें राउंड में जगह पक्की कर ली है। नेपाल के खिलाफ मैच में पिछले मैच की नायिका अयहिका मुखर्जी के साथ दीया चितले और सुतीर्था मुखर्जी जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इन तीनों ने ही अद्भुत खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
युवा चितले ने दिलाई भारत को शानदार शुरुआत
भारतीय महिला टीम के लिए चितले ने नेपाल की सिक्का श्रेष्ठा को हराकर शानदार शुरुआत दिलाई। 20 वर्षीय भारतीय पैडलर को पहला गेम जीतने में कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा। जब तब नेपाली पैडलर संभलती चितले ने दूसरा गेम भी जीतते हुए बढ़त को 2-0 तक पहुंचा दिया। तीसरे गेम में श्रेष्ठा ने कुछ संघर्ष किया लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। अंततः चितले ने यह मुकाबला 11-1, 11-6, 11-8 से जीत लिया।
अयहिका मुखर्जी की शानदार फॉर्म रही जारी
सिंगापुर के खिलाफ भारत को मैच जिताने वाली अयहिका ने नेपाल के खिलाफ भी अपना दबदबा बरकरार रखा। उन्होंने नेपाल की अपने से काफी कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी नबीता श्रेष्ठ आसानी से हरा दिया। अयहिका को पहला गेम खत्म करने में 6 मिनट लगे। दूसरे गेम में नबीता ने बेहतर टक्कर दी लेकिन अयहिका फिर भी मजबूती से खड़ी रही। अयहिका ने तीसरा गेम जीतकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। अयहिका ने मुकाबला 11-3, 11-7, 11-2 से जीता।
सुतीर्था मुखर्जी ने किया शानदार समापन
सुतिर्था ने ऐसे दमदार खेल का प्रदर्शन किया कि उनकी प्रतिदंद्वी खिलाड़ी चारों खाने चित्त होती नजर आई। सुतिर्था ने पहले गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी को एक अंक ही लेने दिया। इवाना ने दूसरे गेम में कुछ अंक अर्जित किये लेकिन वह इसे जीतने से काफी दूर रह गई। भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे गेम में फिर विरोधी पर धावा बोलते हुए 11-2 से जीत लिया। सुतीर्था ने यह मुकाबला 11-1, 11-5, 11-2 से जीतकर भारत को 3-0 से जीत दिलाई।
भारत ग्रुप-F में शीर्ष पर पहुंचा
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने अब तक टीम इवेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। भारत ने टीम इवेंट में नेपाल (3-0) को हराने से पूर्व पहले दौर में सिंगापुर (3-2) को शिकस्त दी थी। नेपाल के खिलाफ जीत के बाद भारत अंतिम 16 में पहुंच गया है। मनिका बत्रा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस संस्करण में अपना पहला एशियाई खेल का पदक जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है।