एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: फाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, सेमीफाइनल में जापान को दी मात
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने जापान की टीम को 5-0 से हरा दिया। भारत ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 5वीं बार फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की है। भारत की ओर से आकाशदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, सुमित और सेल्वम कार्थी ने 1-1 गोल किए। आइए मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
गोल रहित रहा पहला क्वार्टर
मैच के शुरू होते ही भारतीय टीम के पास गोल करने का सुनहरा मौका आया, जिसे मेजबान टीम नहीं भुना सकी। दरअसल, दूसरे मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर हरमनप्रीत गोल करने में नाकाम रहे। इसके बाद भी भारत ने एक के बाद एक असफल आक्रमण किए। दूसरे छोर से जापान की टीम दबाव में नजर आई। लगातार प्रयासों के बावजूद पहले क्वार्टर में किसी भी टीम से कोई गोल देखने को नहीं मिला।
दूसरे क्वार्टर में भारत ने किए 3 गोल
दूसरा क्वार्टर पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा, जिसके शुरुआत में टीम ने दाएं छोर से अच्छा आक्रमण बनाया और इसका फायदा आकाशदीप ने मैदानी गोल करके उठाया। इसके बाद भारत को मैच के 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिल गया, जिस पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति से कुछ सेकेंड पहले मनदीप ने मैदानी गोल किया।
तीसरे क्वार्टर में सुमित ने किया शानदार गोल
तीसरे क्वार्टर के लगभग 6 मिनट के खेल हो जाने के बाद भारतीय टीम ने लगातार 2 शॉट में उम्दा प्रयास किया, जिसमें विपक्षी गोलकीपर ने डिफेंस का अच्छा नमूना पेश किया। मैच के 39वें मिनट में दाएं छोर से मनप्रीत सिंह के खूबसूरत पास पर सुमित ने गोलकीपर को छकाते हुए सफलता हासिल की। भारतीय खिलाड़ियों की गति के सामने जापानी खिलाड़ी नहीं टिक सके।
भारत ने दर्ज की जोरदार जीत
मैच के आखिरी क्वार्टर में भी भारत का वर्चस्व देखने को मिला। दबाव की घड़ी में पिछड़ रही जापानी टीम के गोलकीपकर ने कुछ अच्छे बचाव किए। हालांकि, लगातार हो रहे भारतीय आक्रमण का विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं दिखा। मैच के 51वें मिनट में भारत की ओर से हरमनप्रीत ने एक लंबी गेंद पास की, जिस पर सेल्वम कार्थी ने योशिकावा ने छकाते हुए मैदानी गोल किया। भारत ने आखिरकार 5-0 से मैच जीता।
फाइनल में मलेशिया से भिड़ेगा भारत
फाइनल में अब भारत का सामना मलेशिया से होगा, जिन्होंने पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराया है। मलेशिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। दूसरी तरफ भारत के पास इस टूर्नामेंट का चौथा खिताब जीतने का मौका होगा। बता दें कि भारत ने 2011 में पहले सीजन और 2016 में खिताब जीता था। 2018 में भारत और पाकिस्तान को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
पीआर श्रीजेश ने खेला अपना 300वां मैच
भारतीय टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपना 300वां मैच खेला। वह बतौर गोलकीपर यह आंकड़ा छूने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं।