पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान: टॉस जीतकर पाकिस्तान की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2022 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। यह मैच अफगानिस्तान के लिए काफी अहम होने वाला है। यदि अफगानिस्तान को इसमें हार मिली तो वे फाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगे। पाकिस्तान जीती तो उनका फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। अफगानिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में पाकिस्तान को जीत मिली है। दोनों देशों के बीच आखिरी भिड़ंत पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान हुई थी।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रौफ और मोहम्मद हसनैन। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमारजई, फरीद मलिक, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारुकी।
100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बने नबी
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं और ऐसा करने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बने हैं। नबी अपनी टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं और अब तक 1,662 रन बनाने के अलावा 83 विकेट भी ले चुके हैं। वह अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के साथ ही दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद (118*) के नाम है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में समीउल्लाह शिनवारी के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड है। उन्होंने 13 रन देकर पांच विकेट लिए थे।