Page Loader
एशिया कप: कोलंबो में भारी बारिश, दांबुला में शिफ्ट हो सकते हैं सुपर-4 के मुकाबले 
कोलंबो में लगातार हो रही बारिश (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप: कोलंबो में भारी बारिश, दांबुला में शिफ्ट हो सकते हैं सुपर-4 के मुकाबले 

Sep 03, 2023
06:19 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट 2023 इन दिनों श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में 6 सितंबर से सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। तय शेड्यूल के मुताबिक, सुपर-4 का पहला मैच लाहौर में और फाइनल समेत सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाने हैं। हालांकि, कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों के आयोजन स्थल में बदलाव करने का विचार कर रहा है।

रिपोर्ट

दांबुला में हो सकते हैं मुकाबले- रिपोर्ट

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टीमों को कोलंबो की स्थिति से अवगत कराया गया है। इसके अलावा पल्लेकेले और दांबुला को विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। मौजूदा एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। सुपर-4 चरण की शुरुआत अगले हफ्ते होगी। श्रीलंका क्रिकेट ने सुझाव दिया है कि वे दांबुला में इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे, जो देश के मध्य भाग में एक शुष्क क्षेत्र है।

मौसम

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश

बता दें कि प्रसारकों और टीमों ने दांबुला की यात्रा करने में अनिच्छा जताई थी। ऐसे में पल्लेकेले और कोलंबो को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया था। हालांकि, श्रीलंका में मानसून सीजन होने के कारण पल्लेकेले और कोलंबो में पिछले 5 दिनों से भारी बारिश हो रही है। शनिवार को पल्लेकेले में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच धुल गया था। ऐसे में उम्मीद है कि कोलंबो में स्थिति बदल सकती है।