भारत बनाम श्रीलंका: टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2022 के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में भारत और श्रीलंकी की भिड़ंत हो रही है। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है क्योंकि यदि इसमें उन्हें हार मिली तो वे टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं जा सकेंगे। दूसरी ओर श्रीलंका एक मैच जीतकर मजबूत स्थिति में है। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, दिलशान मदुशंका और असिथा फर्नांडो। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक हूडा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन।
ऐसी रही है दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और श्रीलंका के बीच 25 मैच हुए हैं जिसमें से 17 में भारत को तो वहीं सात में श्रीलंका को जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने अब तक 3,462 रन बनाए हैं और यदि इस मैच में उन्होंने 36 रन बना लिए तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। युजवेंद्र चहल ने अब तक इस फॉर्मेट में 80 विकेट लिए हैं और यदि उन्होंने मैच में चार विकेट लिए तो इस फॉर्मेट में 10वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 79 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 37 में पहले बल्लेबाजी और 42 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। भारत ने इस मैदान पर छह मैचों में तीन जीते हैं और तीन गंवाए हैं। श्रीलंका ने इस मैदान पर पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो में उन्हें जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है।