एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को दिया 174 रनों का लक्ष्य, रोहित ने लगाया अर्धशतक
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 173/8 का स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक (72) रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। अंतिम पांच ओवर में भारत ने 46 रन बनाए। आइए जानते हैं कैसी रही भारत की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
भारत ने शुरुआत में ही गंवाए दो विकेट
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने दूसरे ओवर में ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। राहुल ने सात गेंदों में छह रनों की पारी खेली थी। तीसरे ओवर में भारत को विराट कोहली के रूप में दूसरा झटका भी लग चुका था। कोहली खाता खोले बिना आउट हुए थे। पावरप्ले में भारत ने कुल 44 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी
13 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और श्रीलंका के ऊपर दबाव डालने का काम किया। रोहित ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित ने 41 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे। यह रोहित के करियर का 28वां अर्धशतक है। वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार 50 से अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अच्छे से पारी को समाप्त नहीं कर पाया भारत
रोहित ने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 97 रनों की साझेदारी की थी। सूर्यकुमार ने 29 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और रोहित के आउट होते ही वह भी आउट हो गए थे। हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई थी। हार्दिक और पंत दोनों अच्छी शुरुआत मिलने का फायदा नहीं ले सके और 17-17 के स्कोर पर आउट हुए।
ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका के लिए मधुशंका के अलावा चमिका करुणारत्ने ने भी अच्छी गेंदबाजी की। करुणारत्ने ने चार ओवर में 27 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए। कप्तान दसुन शनाका ने दो ओवर में 26 रन खर्च कर दिए, लेकिन उन्हें दो सफलताएं हाथ लगीं। वनिंदु हसरंगा से श्रीलंका को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह चार ओवर में 39 रन खर्च करने के बावजूद कोई विकेट नहीं ले पाए।