
एशिया कप: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच पर पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें रहती हैं। पिछले साल टी-20 विश्व कप की भिड़ंत के बाद दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ेंगी।
भारत जहां बदला लेना चाहेगा तो वहीं पाकिस्तान लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
भारत
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है भारत
विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी हुई है और वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी जरूर बनेंगे। रोहित शर्मा और केएल राहुल से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। सूर्यकुमार यादव को चार नंबर की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
मध्यक्रम में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत हो सकते हैं तो वहीं रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक, पंत (विकेटकीपर), जडेजा, भुवनेश्वर, अर्शदीप, चहल और आवेश।
पाकिस्तान
ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान चोटिल गेंदबाजों की समस्या से जूझ रहा है। शाहीन अफरीदी के बाद मोहम्मद वसीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद उनके पास हसन अली, हारिस रौफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
बल्लेबाजी में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान और आसिफ अली टीम को मजबूती देंगे।
संभावित एकादश: रिजवान (विकेटकीपर), जमान, बाबर (कप्तान), हैदर, शादाब, आसिफ, नवाज, हसन, रौफ, हसनैन और शाह।
हेड-टू-हेड
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रहा है भारत का प्रदर्शन
वनडे प्रारूप में हुए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सात मैच जीते हैं जबकि पांच में हार झेली है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। भारत ने आखिरी बार 2018 संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेली था और नौ विकेट से जीत दर्ज की थी।
दूसरी तरफ टी-20 प्रारूप में दोनों टीमें सिर्फ एक बार 2016 में आमने-सामने हुई, जिसमें भारत ने पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 75 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 36 में पहले बल्लेबाजी और 39 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। भारत ने इस मैदान पर चार मैचों में दो जीते हैं और दो गंवाए हैं।
पाकिस्तान ने इस मैदान पर सबसे अधिक 28 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 17 में उन्हें जीत मिली है और 11 में हार का सामना करना पड़ा है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और मोहम्मद रिजवान।
बल्लेबाज: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम (कप्तान) और रोहित शर्मा।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान) और शादाब खान।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और हारिस रौफ।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 28 अगस्त (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।