भारत बनाम पाकिस्तान: एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन
एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम गत विजेता के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी। भारत इस बार अपने पहले मैच में 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा। इस बीच भारत और पाकिस्तान के एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले
वनडे प्रारूप में हुए एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सात मैच जीते हैं जबकि पांच में हार झेली है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। भारत ने आखिरी बार 2018 संस्करण में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेली था और नौ विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ टी-20 प्रारूप में दोनों टीमें सिर्फ एक बार 2016 में आमने-सामने हुई, जिसमें भारत ने पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं। मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 367 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में विराट कोहली (206) हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में स्पिनर अनिल कुंबले सर्वाधिक विकेट (7) लिए हैं। टी-20 में कोहली 49 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं, जबकि हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं।
इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
एशिया कप के इतिहास में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के लिए वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन शोएब मलिक ने (428) बनाए हैं। वहीं स्पिनर सईद अजमल ने सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सरफराज अहमद ने भारत के खिलाफ अपने एकमात्र टी-20 में सर्वाधिक 25 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के तेज मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए हैं।
ऐसा रहा है भारत और पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन
भारत ने टी-20 प्रारूप में अपने पिछले आठ में से छह मैच जीते हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 की जीत भी शामिल है। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीता था। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अपने पिछले सात मुकाबलों में छह जीत हासिल की हैं। उनकी एकमात्र हार अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज को तीन-तीन मैचों में हराया था।
एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत
एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है। भारत ने सात बार यह खिताब जीता है। उन्होंने 2018 में खेले गए पिछले संस्करण के फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था। भारत टी-20 प्रारूप में 2016 में खेले गए संस्करण में सभी पांचो मैच जीता था। वनडे में भारत का जीत और हार का रिकॉर्ड 31-16 है। श्रीलंका और पाकिस्तान ने क्रमश: पांच और दो मौकों पर टूर्नामेंट जीता है। बांग्लादेश तीन बार उपविजेता रहा है।