एशिया कप, सुपर-4: भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला होना है। ये दोनों ही टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं और टूर्नामेंट में आखिरी मैच खेलते हुए अच्छी विदाई लेना चाहेंगी।
दोनों ही टीमों को सुपर-4 में अब तक जीत नहीं मिली है और दोनों ही जीत के लिए बेताब होंगे।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
जानकारी
ऐसी रही है दोनों टीमों की आपसी भिड़ंत
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक तीन मैच खेले गए हैं और भारत ने तीनों बार जीत हासिल की है। आखिरी बार भारत ने अफगानिस्तान को पिछले साल टी-20 विश्व कप में हराया था।
अफगानिस्तान
बिना बदलाव के उतर सकती है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान को पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मैच में हार मिली थी। इस मैच में छोटा स्कोर होने के बावजूद अफगान गेंदबाजों ने मैच को रोमांचक बना दिया था।
प्लेइंग इलेवन में किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश नहीं है और टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: जजई, गुरबाज, इब्राहिम, नबी, नजीबुल्लाह, करीम, राशिद, ओमारजई, फरीद, मुजीब और फारुकी।
भारत
भारतीय टीम में हो सकते हैं बदलाव
सुपर-4 के दोनों मैच गंवाने वाली भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी सबसे बड़ा सिरदर्द रही है। इस मैच में गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिलेगा। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप का साथ देने के लिए दीपक चाहर को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में लाया जा सकता है।
इसके अलावा ऋषभ पंत को बाहर करके दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, हार्दिक, कार्तिक, दीपक, भुवनेश्वर, अर्शदीप, चहल और अश्विन।
आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 80 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 37 में पहले बल्लेबाजी और 43 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। भारत ने इस मैदान पर सात मैचों में तीन जीते हैं और चार गंवाए हैं।
अफगानिस्तान ने इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सात में उन्हें जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (उप-कप्तान) और दिनेश कार्तिक।
बल्लेबाज: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, नजीबुल्लाह जादरान और रोहित शर्मा (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या और मोहम्मद नबी।
गेंदबाज: फजलहक फारुखी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान।
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 08 सितंबर (गुरुवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।