एशिया कप हॉकी: अंतिम मिनट में गोल करके पाकिस्तान ने खेला भारत से ड्रॉ
भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2022 की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ की है। अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला है। अपना खिताब बचाने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम ने मैच के चारों क्वार्टर में अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन अंतिम मिनट में गोल खाने के कारण उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा है। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
मैच के आठवें मिनट में भारत ने हासिल की बढ़त
पहले क्वार्टर की शुरुआत काफी जोरदार रही जिसमें दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। दोनों ही टीमों को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। पाकिस्तान ने लगातार गोल करने के मौके गंवाए। आठवें मिनट में भारत की ओर से पहला गोल आया। सेल्वन कार्थी ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला गोल भी है। यह गोल पाकिस्तानी डिफेंडर के स्टिक से गेंद लगने के बाद आया था।
दूसरे और तीसरे क्वार्टर में नहीं हुए गोल
दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं हुआ क्योंकि दोनों ही टीमों ने गोल करने के मौके गंवाए थे। भारत ने दूसरे क्वार्टर में ओपन गोलपोस्ट में गोल करने का मौका गंवाया था। दूसरी ओर पाकिस्तान ने लगातार पेनल्टी कॉर्नर तो हासिल किए, लेकिन उन्हें गोल में बदल पाने में असफल रहे। गोल रोकने में भारतीय डिफेंस का बहुत बड़ा हाथ नहीं रहा क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद ही गेंद को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे।
अंतिम मिनट में गोल करके पाकिस्तान ने ड्रॉ कराया मैच
अंतिम क्वार्टर में भारत ने पाकिस्तान को लगातार रोके रखा था और स्कोर बराबर नहीं करने दे रहे थे। हालांकि, क्वार्टर समाप्त होन में एक मिनट का समय बचा रहने पर पाकिस्तान ने स्कोर बराबर किया। पेनल्टी कॉर्नर पर पाकिस्तान ने शॉट लिया जिसे भारतीय डिफेंडर्स ने रोक तो लिया था, लेकिन रिबाउंड पर शॉट लगाते हुए पाकिस्तान ने गोल हासिल किया था। आखिरी मिनट में गोल खाने के बाद भारत के पास बढ़त लेने का मौका नहीं बचा।