IPL 2023 के बाद होगा एशिया कप के आयोजन स्थल पर फैसला- जय शाह
इस बार एशिया कप सितंबर में खेला जाना है। अब तक इसके आयोजन स्थल को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने गुरुवार को जानकारी दी है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल के बाद होने वाली बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि IPL 2023 का फाइनल मैच 28 मई को होना है। आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
IPL फाइनल देखने आ रहे हैं श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट के अधिकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय ने इस बारे में कहा, "अभी तक एशिया कप की मेजबानी के संबंध में निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। हम IPL में व्यस्त हैं, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC), बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के शीर्ष अधिकारी IPL फाइनल देखने आ रहे हैं। इसके बाद हम चर्चा करेंगे और उचित समय पर अंतिम निर्णय लेंगे।"
पाकिस्तान के पास है मेजबानी का अधिकार
इस बार एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है। हालांकि, BCCI पहले ही पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर चुका है। इसके बाद PCB ने एशिया कप की मेजबानी के लिए एक 'हाइब्रिड मॉडल' का प्रस्ताव दिया था, जहां भारत के मैचों की मेजबानी दुबई में (न्यूट्रल वेन्यू) कराने की योजना बनाई जा रही थी। इस पर भी ACC की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
क्या है PCB का हाइब्रिड मॉडल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB अपने हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप के कुछ मैचों की मेजबानी पाकिस्तान में कराना चाहता है। PCB के इस फॉर्मूले के अनुसार, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और बांग्लादेश लीग चरण के अपने मैच पाकिस्तान में खेलेंगे, जबकि भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। PCB चाहता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच दुबई में खेले जाएं। हालांकि, सितंबर में दुबई में भीषण गर्मी पड़ती है, जिससे इसकी संभावना नजर नहीं आती है।
6 टीमों के बीच खेला जाएगा अगला एशिया कप
इस बार एशिया कप 6 टीमों के बीच वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा, नेपाल ने छठी टीम के रूप में इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। नेपाल क्रिकेट टीम ने ACC प्रीमियर कप जीतकर प्रतियोगिता का टिकट हासिल किया था। एशिया कप 2023 संभावित रूप से 2 से 17 सितंबर के बीच होने वाला है, जो वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से अहम रहने वाला है।