LOADING...
एशिया कप 2025: क्या UAE के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम?
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करारी हार मिली थी (तस्वीर: एक्स/@TheDailyPioneer)

एशिया कप 2025: क्या UAE के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम?

Sep 16, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एशिया कप 2025 से मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को नहीं हटाता तो वह UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से हट जाएंगे। भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हाथ न मिलाने के विवाद में नया मोड़ आ गया है। सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इसी घटनाक्रम के बाद PCB ने सख्त रुख अपनाया है।

ICC

ICC पायकॉफ्ट को नहीं हटाएगी- रिपोर्ट 

क्रिकबज में छपी रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार, ICC के PCB की मांग मानने और मैच रेफरी पायकॉफ्ट को हटाने की संभावना न के बराबर है। फिलहाल ICC को इस पर औपचारिक जवाब नहीं मिला है, लेकिन संगठन के भीतर यह मानना है कि इस पूरे मामले में पायकॉफ्ट की भूमिका बेहद सीमित थी। माना जा रहा है कि उन्होंने सिर्फ कप्तान आघा सलमान तक संदेश पहुंचाया था ताकि मैदान पर किसी तरह की सार्वजनिक शर्मिंदगी से बचा जा सके।

अध्यक्ष

PCB ने इस अधिकारी को किया निलंबित

PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाले PCB ने जहां रेफरी पायकॉफ्ट को निशाने पर लिया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वहला को निलंबित कर दिया। बोर्ड का मानना है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए हाथ न मिलाने वाले विवाद में वहला समय पर कदम उठाने में नाकाम रहे। वहला पिछले 2 वर्षों से PCB से जुड़े थे और पाकिस्तान की टी-20 लीग, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के चेयरमैन के रूप में भी भूमिका निभा रहे थे।

मामला

दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल 

हाल ही में संपन्न भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बहिष्कार की मांगें उठीं। दोनों देशों के रिश्ते अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से तनावपूर्ण हैं। भारत ने जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जबकि पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों से प्रतिक्रिया दी। इसके बावजूद एशिया कप के कार्यक्रम में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया, जिस पर कड़ी आलोचना हुई। पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार ने हमले के शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई।

घटना

जानिए पूरी घटना 

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से न तो मैच की शुरुआत में और न ही अंत में हाथ मिलाया। टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान से हाथ नहीं मिलाया था। टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सूर्यकुमार और सलमान ने हाथ नहीं मिलाया था। इस घटना से पाकिस्तानी खिलाड़ी नाराज हो गए और सलमान ने नाराजगी जताते हुए मैच के बाद की प्रस्तुति समारोह का बहिष्कार किया।