
एशिया कप 2025: जिस रेफरी पर भड़का पाकिस्तान, क्या अब वो उनके मुकाबलों में नजर आएंगे?
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा कदम उठाते हुए पुष्टि की है कि एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ होने वाले ग्रुप मुकाबले में एंडी पाइक्रॉफ्ट की जगह अब वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन रेफरी होंगे। यह फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ समझौते के बाद लिया गया। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच में हाथ न मिलाने को लेकर मचे विवाद और उस दौरान रेफरी के बयान ने मामले को और तूल दिया था। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ICC
ICC ने क्या कहा था?
PCB ने मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की थी कि उन्हें टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सभी मैचों से हटाया जाए। बोर्ड का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान ICC के नियमों का उल्लंघन किया था। हालांकि, वैश्विक संस्था ने शुरुआती चरण में इन दावों को खारिज कर दिया। खास बात यह रही कि जवाब पर ICC के महाप्रबंधक वसीम खान के हस्ताक्षर थे जो कभी PCB का हिस्सा रह चुके हैं।
जीत
लंबी अटकलों के बाद हुआ फैसला
लंबी अटकलों और बंद कमरे की बातचीत के बाद आखिरकार एक समझौता हो गया। तय हुआ कि पाकिस्तान और UAE के बीच होने वाले अगले मुकाबले में रेफरी की भूमिका रिचर्डसन निभाएंगे। इस फैसले को PCB अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी के लिए सम्मान बचाने वाला कदम माना जा रहा है। इससे पहले नकवी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात हुई थी, हालांकि अधिकारियों ने साफ किया कि बैठक का क्रिकेट से कोई संबंध नहीं था।
नुकसान
इस कारण पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बहिष्कार नहीं किया
अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता तो PCB को करीब 16 मिलियन डॉलर (लगभग 140 करोड़ रुपये) का भारी नुकसान उठाना पड़ता, जिसे वह किसी भी कीमत पर टालना चाहता था। इतना बड़ा घाटा, आर्थिक रूप से मजबूत बोर्ड BCCI की तुलना में PCB की स्थिति को और कमजोर करता। इस पूरे विवाद का असर टीम के कार्यक्रमों पर भी पड़ा। अभ्यास सत्र से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस खिलाड़ियों के मैदान पर पहुंचने से 90 मिनट पहले रद्द की गई।
बहिष्कार
पाकिस्तान ने किया हल्का अभ्यास
संभावित बहिष्कार की अफवाहों के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभ्यास सत्र में उतरी, लेकिन खिलाड़ियों का रवैया बेहद हल्का-फुल्का नजर आया। उच्च स्तरीय अभ्यास के बजाय वे पुराने फुटबॉल पासिंग रूटीन में व्यस्त दिखे। यह नजारा भारतीय टीम से बिल्कुल अलग था, जिसने रविवार को पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अपने स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स की निगरानी में 3 घंटे लंबा और सख्त अभ्यास सत्र किया।