
एशिया कप 2025: सुपर-4 में पहुंची भारतीय टीम, जानिए अन्य टीमों का क्या है समीकरण
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार ने एशिया कप 2025 के ग्रुप-B में सुपर-4 की जंग को और रोमांचक बना दिया है। हांगकांग पर जीत दर्ज करने के बाद मिली इस हार से अब अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच अगले दौर में जगह बनाने की सीधी टक्कर होगी। वहीं, ग्रुप-A से भारतीय टीम ने 2 जीत के साथ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में आइए अन्य टीमों के समीकरण पर नजर डालते हैं।
पाकिस्तान
ग्रुप-A के समीकरण पर एक नजर
भारत के दमदार प्रदर्शन ने ग्रुप-A की स्थिति काफी हद तक साफ कर दी है। अब पाकिस्तान और UAE के बीच मुकाबला करो या मरो वाला है। जो टीम ये मुकाबला अपने नाम करेगी वो 3 मैचों में 4 अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगी। इस ग्रुप की तीसरी टीम ओमान है। वह अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में वह पहले ही अगले दौर से बाहर हो चुकी है।
स्थिति
ऐसा है ग्रुप-B का समीकरण
बांग्लादेश ने 4 अंक जुटा लिए हैं, लेकिन उनकी राह अभी आसान नहीं है। बांग्लादेश का नेट रन रेट (-0.27), श्रीलंका (1.546) और अफगानिस्तान (2.15) से बहुत कम है। अफगानिस्तान को अगले दौर में जाने के लिए यह मैच जीतना ही होगा। वहीं श्रीलंका को आगे जाने के लिए जीतना होगा या बड़े अंतर की हार से बचना होगा। अफगानिस्तान के जीतने पर बेहतर नेट रन रेट (NRR) के आधार पर श्रीलंका और अफगानिस्तान अगले दौर में जगह बना लेंगे।
बारिश
मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
अगर पाकिस्तान और UAE के बीच मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। ऐसे में पाकिस्तान और UAE के 3-3 अंक होंगे। इस स्थिति में नेट रन रेट का महत्व बढ़ जाएगा। वर्तमान में पाकिस्तान का नेट रन रेट बेहतर है और वे सुपर-4 में पहुंच जाएंगे। श्रीलंका और अफगानिस्तान का मैच रद्द हुआ तो अफगानिस्तान के 3 अंक होंगे और इस स्थिति में श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 में पहुंच जाएंगे।
हेड-टू-हेड
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान और पाकिस्तान बनाम UAE में किसका पलड़ा है भारी?
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान श्रीलंका ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 3 मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान और UAE के बीच अब तक 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मुकाबलों को पाकिस्तान ने अपने नाम किया है। UAE की टीम अब तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है।