
भारत-पाकिस्तान समेत ये टीमें लेंगी एशिया कप में हिस्सा, जानिए कब शुरू होगा टूर्नामेंट
क्या है खबर?
एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। टूर्नामेंट अब 8 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा। पहले इसकी संभावित तारीख 10 सितंबर बताई जा रही थी, लेकिन अब नई तारीख तय कर ली गई है। यह फैसला तब आया जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले विरोध के बाद 24 जुलाई को ढाका में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में वर्चुअली शामिल होने पर सहमति जताई। भारत-पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।
खुलासा
यूएई में खेला जाएगा टूर्नामेंट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट 8 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा और इसकी मेजबानी यूएई करेगा। इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान बतौर स्थायी सदस्य देश शामिल होंगी। इनके अलावा एसीसी प्रीमियर कप की विजेता टीम यूएई, हांगकांग और ओमान भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी। आयोजन की तारीख और टीमों को लेकर अब तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है।
बैठक
BCCI ने रखी थी ये शर्त
BCCI ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को साफ कहा था कि अगर बैठक का स्थान नहीं बदला गया तो वह इसमें शामिल नहीं होगा। इतना ही नहीं बोर्ड ने चेतावनी भी दी थी कि अगर मीटिंग ढाका में ही होती है तो वह किसी फैसले को नहीं मानेगा। इस विवाद के बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के भी बैठक का बहिष्कार करने की आशंका जताई गई थी, जिससे टूर्नामेंट पर और अनिश्चितता बढ़ गई थी।
टूर्नामेंट
भारत में होना था टूर्नामेंट
एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत करने वाला था। इसे ग्रुप स्टेज और सुपर-4 प्रारूप में खेला जाएगा। एशिया कप और ICC टूर्नामेंट ही ऐसे मंच हैं जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं। इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी कि कोई भी टीम एक-दूसरे के देश में मैच नहीं खेलेगी। यही नीति एशिया कप में भी लागू रहेगी।
संस्करण
भारत ने जीता था पिछला संस्करण
साल 2023 में एशिया कप का पिछला संस्करण भी भारत-पाकिस्तान तनाव से प्रभावित हुआ था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान के लिए यह आयोजन निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि पाकिस्तान फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। भारत ने कोलंबो में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीता था।