LOADING...
एशिया कप 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट 
एशिया कप 2025 का ऐलान कर दिया गया है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एशिया कप 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट 

Jul 26, 2025
05:29 pm

क्या है खबर?

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पुष्टि की है कि एशिया कप 2025 संयुक्त अरब अमीरात में हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा। यह फैसला 24 जुलाई को ढाका में हुई ACC बैठक के बाद लिया गया। टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा और टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा, ताकि 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी की जा सके। आयोजन स्थल और कार्यक्रम जल्द घोषित होंगे।

बयान

नकवी ने क्या कहा? 

नकवी ने एक्स पर लिखा, 'मैं ACC पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की घोषणा करते हुए बेहद खुश हूं। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। हमें उम्मीद है कि क्रिकेट प्रेमियों को बेहतरीन मुकाबले देखने को मिलेंगे और खिलाड़ियों का प्रदर्शन यादगार रहेगा। इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साह चरम पर है। सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम और मुकाबलों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी।'

टीम

ये टीमें लेंगी हिस्सा 

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, हांगकांग और ओमान। टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक ही ग्रुप में रखा जाना तय है, जिससे दोनों चिरप्रतिद्वंदियों के बीच 3 बार टक्कर हो सकती है। पहली बार ग्रुप स्टेज में, फिर सुपर फोर में और अगर सबकुछ ठीक रहा तो फाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती हैं।

टूर्नामेंट

भारत में होना था टूर्नामेंट 

एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत करने वाला था, लेकिन अब वह मेजबान नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐसा क्यों किया, इसका कारण अब तक सामने नहीं आया है। एशिया कप और ICC टूर्नामेंट ही ऐसे मंच हैं जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती हैं। इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों देशों के बीच सहमति बनी थी कि कोई भी टीम एक-दूसरे के देश में मैच नहीं खेलेगी।

संस्करण

भारत ने जीता था आखिरी टूर्नामेंट

साल 2023 में एशिया कप का पिछला संस्करण भी भारत-पाकिस्तान तनाव से प्रभावित हुआ था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। पाकिस्तान के लिए यह आयोजन निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि पाकिस्तान फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। भारत ने कोलंबो में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीता था।