
एशिया कप 2025: ACC की वार्षिक बैठक के आयोजन स्थल पर BCCI और PCB में गतिरोध
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे भू-राजनैतिक तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ता दिख रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 24 और 25 जुलाई को ढाका में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की वार्षिक आम बैठक (AGM) का बहिष्कार करने पर विचार कर रहा है, जिसकी अध्यक्षता पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कर रहा है। BCCI ने बैठक को ढाका की जगह श्रीलंका या पाकिस्तान में स्थानांतरित करने की मांग की है।
संदेह
AGM पर मंडराए संदेह के बादल
BCCI के रुख से AGM के आयोजन पर संदेह पैदा हो गया है, क्योंकि कोरम के लिए न्यूनतम 3 स्थायी (टेस्ट खेलने वाले) सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है। पाकिस्तान और बांग्लादेश को छोड़कर भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान आयोजन स्थल बदलने के पक्ष में हैं। इसी तरह वैध कोरम के लिए न्यूनतम 10 पूर्ण या एसोसिएट सदस्यों (टेस्ट न खेलने वाले देशों) की उपस्थिति अनिवार्य है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह बैठक के लिए यह शर्त भी पूरी नहीं होगी।
कारण
आयोजन स्थल को लेकर क्यों बढ़ा गतिरोध?
आयोजन स्थल पर गतिरोध बढ़ने का प्रमुख कारण PCB और ACC प्रमुख मोहसिन नकवी का BCCI की शर्त मानने से साफ इनकार करना है। नकवी ने सिंगापुर में ICC वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने की जगह अफगानिस्तान का रुख किया और वहां के बोर्ड को ढाका में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए मनाने का प्रयास किया। हालांकि, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारियों ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल को ढाका नहीं जाने का आश्वासन दिया है।
असर
एशिया कप पर भी पड़ सकता है असर
ACC की AGM को लेकर गतिरोध 10 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले एशिया कप तक फैल सकता है। अगर ACC और नकवी ढाका में बैठक करते हैं, तो BCCI इस चैंपियनशिप से बाहर हो सकता है। माना जा रहा है कि PCB और नकवी ने इसके विपरीत रुख अपनाया है। एशिया कप का मेजबान होने के नाते BCCI को पाकिस्तान की अनुपस्थिति की चिंता नहीं है, लेकिन ACC के लिए इसके परिणाम चिंताजनक होंगे।