
एशिया कप 2025: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराते हुए अपना दूसरा मैच जीता, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2025 के 9वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 8 रन से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। अबुधाबी में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 154/5 का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानी टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
बांग्लादेश से सैफ हसन (30) और तंजीद हसन (52) की जोड़ी ने 63 रन की साझेदारी की। मध्यक्रम में तौहीद हृदॉय ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए और बांग्लादेश ने 150 के पार अपना स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान से सेदिकुल्लाह अटल (0) और इब्राहिम जादरान (5) सस्ते में आउट हुए। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज (35) ने उम्दा पारी खेली। वहीं, अजमतुल्लाह उमरजई (30) और राशिद खान (20) का संघर्ष भी जीत नहीं दिला सका।
तंजीद हसन
तंजीद हसन ने लगाया अपना 7वां अर्धशतक
तंजीद ने पारी का तीसरे ओवर करने आए फजलहक फारूकी की जमकर खबर ली। उस ओवर में बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज ने 4 चौके लगाते हुए उम्दा लय के संकेत दिए। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां अर्धशतक रहा।
पावरप्ले
पावरप्ले में बांग्लादेश ने बनाए 59 रन
बांग्लादेश की पारी का छठा ओवर करने आए गजनफर भी महंगे साबित हुए। उस ओवर में तंजीद ने 2 छक्के लगाए और पावरप्ले के बाद बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बनाए। पावरप्ले ओवरों के दौरान तंजीद ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बना डाले थे। अच्छी शुरुआत के चलते ही बांग्लादेशी टीम ने 12.1 ओवर में ही अपने 100 रन पूरे किए।
गुरबाज
गुरबाज ने पूरे किए अपने 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय छक्के
गुरबाज ने 31 गेंदों में 2 चौकों और इतने ही छक्के की मदद से 35 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 100 छक्के पूरे किए। वह मोहम्मद नबी के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे ही अफगानी बने। अपने करियर में गुरबाज ने 24.85 की औसत के साथ 1,824 रन बनाए हैं। इसके अलावा गुरबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 300 चौके भी पूरे किए।
गेंदबाजी
ऐसी रही बांग्लादेश की गेंदबाजी
बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 28 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने डेथ ओवरों में विकेट चटकाए। नसुम अहमद ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 11 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने 1 ओवर मेडन भी किया। तस्कीन अहमद और रिशाद हुसैन के खाते में भी 2-2 विकेट आए।
अंक तालिका
सुपर-4 की दौड़ में बरकरार बांग्लादेश
यह बांग्लादेश की 3 मैचों के बाद दूसरी जीत है। इसके साथ ही ग्रुप-B में बांग्लादेशी टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस ग्रुप से श्रीलंका शीर्ष पर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती 2 मैच जीते हैं। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर खिसक गई है। अफगान टीम इस ग्रुप में अपने आखिरी मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी और इस मैच को जीतकर राशिद खान की टीम सुपर-4 में जगह बना सकती है।