LOADING...
एशिया कप 2025: तंजीद हसन तमीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7वां अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
तंजीद हसन तमीम ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

एशिया कप 2025: तंजीद हसन तमीम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7वां अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े

Sep 16, 2025
09:26 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन तमीम ने एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक (52) लगाया। अबुधाबी के मैदान पर खेलते हुए यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल 7वां अर्धशतक साबित हुआ। इसके साथ-साथ मौजूदा टूर्नामेंट में यह उनके बल्ले से निकलने वाली पहली 50+ रन की पारी रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

शानदार रही तंजीद की पारी 

तंजीद ने पारी का तीसरे ओवर करने आए फजलहक फारूकी की जमकर खबर ली। उस ओवर में बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज ने 4 चौके लगाते हुए उम्दा लय के संकेत दिए। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। उन्होंने सैफ हसन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन भी जोड़े।

पावरप्ले 

पावरप्ले में बांग्लादेश ने बनाए 59 रन 

बांग्लादेश की पारी का छठा ओवर करने आए गजनफर भी महंगे साबित हुए। उस ओवर में तंजीद ने 2 छक्के लगाए और पावरप्ले के बाद बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बनाए। पावरप्ले ओवरों के दौरान तंजीद ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बना डाले थे। अच्छी शुरुआत के चलते ही बांग्लादेशी टीम ने 12.1 ओवर में ही अपने 100 रन पूरे किए।

जानकारी

अबुधाबी में तेज अर्धशतक वाले बल्लेबाजों में शुमार हुए 

तंजीद अब पूर्ण सदस्यीय देशों में अबुधाबी के मैदान पर संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक वाले बल्लेबाज बने। इस मैदान पर मुहम्मद वसीम (21), और रहमानुल्लाह गुरबाज (26) उनसे तेज अर्धशतक जड़ चुके हैं। तंजीद ने मिचेल मार्श (28) की बराबरी की।

करियर 

ऐसा है तंजीद का टी-20 करियर 

तंजीद ने 2024 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 34 मैच खेले हैं, जिसकी इतनी ही पारियों में 26.8 की औसत और 128.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 804 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 73 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक लगाए हैं। यह अफगानिस्तान के विरुद्ध उनका सिर्फ दूसरा ही मैच था। वह इस टीम के विरुद्ध अपनी पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे।