एशिया महाद्वीप में 58.14 की औसत से रन बनाते हैं विराट कोहली, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया की 6 टीमें वनडे विश्व कप से पहले एशिया कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने को तैयार हैं। पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाना है।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। भारत एशिया कप के अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा। कुछ मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कोहली के आंकड़े एशिया महाद्वीप में कैसे हैं।
आंकड़े
एशिया महाद्वीप में कोहली के आंकड़ों पर एक नजर
एशिया महाद्वीप में कोहली ने पहला मुकाबला साल 2008 में खेला था।
उन्होंने अब तक यहां 152 मैच खेले हैं और इसकी 148 पारियों में 58.14 की शानदार औसत से 7,443 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 96.66 की उम्दा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
उन्होंने 183 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 31 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। वह एशिया महाद्वीप पर 20 बार नाबाद भी रहे हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका की सरजमीं पर कैसे हैं कोहली के आंकड़े?
श्रीलंका की सरजमीं पर कोहली ने अपना पहला मैच साल 2008 में खेला था।
उन्होंने अब तक 23 मैच खेले हैं और इसकी 23 पारियों में 47.31 की शानदार औसत के साथ 899 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
उन्होंने 131 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 4 अर्धशतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 85.94 की रही है। वह 4 बार श्रीलंका की सरजमीं पर नाबाद भी रहे हैं।
वनडे
एशिया कप के वनडे प्रारूप में कोहली के आंकड़े
एशिया कप के वनडे प्रारूप में कोहली का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
उन्हें अब तक 11 मैच खेलने का मौका मिला है और उन्होंने 10 पारियों में 61.30 की औसत के साथ 613 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन रहा है, जो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।
कोहली ने इस दौरान 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। वह वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
टीम
एशिया कप खेलने वाली टीमों के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 वनडे खेले हैं और 67 रन बनाए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 15 वनडे खेले हैं और 67.25 की औसत से 807 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से 13 मैच में 48.72 की औसत से 536 रन निकले हैं।
श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 50 मैच में 64.17 की औसत से 2,503 रन बनाए हैं। UAE के खिलाफ कोहली ने 1 मैच में 33 रन बनाए हैं।