पाकिस्तान की जगह श्रीलंका में खेला जा सकता है एशिया कप 2023- रिपोर्ट
एशिया कप के आगामी संस्करण का पाकिस्तान से बाहर होना तय माना जा रहा है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रतियोगिता श्रीलंका में आयोजित होने की संभावना है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एशियन क्रिकेट कॉउंसिल (ACC) टूर्नामेंट को पाकिस्तान से स्थानांतरित करने के लिए तैयार है। बता दें कि BCCI पहले ही पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार कर चुका है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इस महीने के अंत तक हो जाएगा स्पष्ट फैसला
ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें भी एशिया कप को श्रीलंका में कराने के लिए सहमत हैं और इस महीने के अंत तक इस बारे में साफ तौर पर निर्णय लिया जा सकता है। दूसरी तरफ अब तक इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी स्पष्ट नहीं हो सकी है क्योंकि ऐसे संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इसका बहिष्कार कर सकती है।
PCB ने भारत के मैचों को दुबई में कराने का दिया था प्रस्ताव
इससे पहले BCCI ने भारतीय सरकार से मंजूरी नहीं मिल पाने का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार किया था। इसके बाद PCB ने एशिया कप की मेजबानी के लिए एक हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था, जहां भारत के मैचों की मेजबानी दुबई में कराने की योजना बनाई जा रही थी। हालांकि, इस बीच के रास्ते पर भी बात बनती हुई नजर नहीं आ रही है।
गर्मी के कारण UAE हो गया आयोजन की दौड़ से बाहर
इस बार एशिया कप सितंबर में होना है और उस दौरान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बेहद गर्मी होती है। इसके चलते भी ACC के अन्य सदस्य देशों ने UAE में मैच नहीं खेलने में सहमति जताई है। इसके अलावा ACC के सदस्यों की एक अनौपचारिक बैठक के दौरान ओमान ने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की पेशकश की थी, लेकिन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका को एक आदर्श स्थान माना गया है।
नेपाल ने किया एशिया कप के लिए क्वालीफाई
अगर पाकिस्तान अपनी भागीदारी की पुष्टि करता है, तो एशिया कप 6 टीमों के बीच खेला जाएगा। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा, नेपाल ने छठी टीम के रूप में इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। नेपाल क्रिकेट टीम ने ACC प्रीमियर कप जीतकर प्रतियोगिता का टिकट हासिल किया है। बता दें कि यह प्रतियोगिता संभावित रूप से 2 से 17 सितंबर के बीच होने वाला है।