एशिया कप 2023: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाने के हकदार थे ये 5 खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने आगामी एशिया कप 2023 के लिए दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की थी।
भारतीय दल में तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया, जबकि संजू सैमसन को बैकअप खिलाड़ी के रूप में दल में रखा गया है।
आइए यहां शीर्ष 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो भारतीय टीम में शामिल होने के हकदार थे, लेकिन चूक गए।
#1
युजवेंद्र चहल
एशिया कप से युजवेंद्र चहल को बाहर किया जाना काफी हैरानी भरा निर्णय रहा।
टीम मैनेजमेंट ने स्पिनिंग विकल्प के रूप में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव पर भरोसा जताया और चहल को एशिया कप से बाहर कर दिया।
इससे साफ है कि आगामी वनडे विश्व कप टीम में जगह पाने की दौड़ में भी चहल शीर्ष क्रम में पिछड़ सकते हैं।
चहल ने वनडे करियर में 72 मैचों में 5.26 की इकॉनमी से 121 विकेट लिए हैं।
#2
शिखर धवन
अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन शीर्ष क्रम पर लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट के स्तंभ रहे हैं। हालांकि, उन्होंने आखिरी वनडे दिसंबर, 2022 में खेला था।
पहले खबर आई थी कि वह आगामी एशियाई खेलों के लिए भारत के कप्तान होंगे। लेकिन, रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाए जाने के कारण वहां भी उनका पत्ता कट गया था।
धवन ने 167 वनडे मैचों में 6,793 रन बनाए हैं। निश्चित रूप से वह एशिया कप में खेलने के हकदार थे।
#3
रविचंद्रन अश्विन
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खेल के सबसे लंबे प्रारूप में नंबर 1 गेंदबाज है। हालांकि, सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में फैंस को उनका जलवा देखे काफी समय हो गया है।
अश्विन ने अपना आखिरी वनडे जनवरी, 2022 में खेला था। उनके पास पिच के हिसाब से गेंदबाजी करने की काबिलियत है। ऐसे में वह टीम के लिए फायदेमंद होते।
उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 113 मैचों में 4.94 की इकॉनमी से 151 विकेट लिए हैं।
#4
यशस्वी जायसवाल
युवा यशस्वी जायसवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए बल्ले से अपने असाधारण प्रदर्शन किया था।
उन्होंने 14 मैचों में 625 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल था।
हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। उनकी आक्रामक क्षमता को देखते हुए फैंस उन्हें एशिया कप में देखने की उम्मीद कर रहे थे।
हालांकि, चयनकर्ताओं ने उन्हें शामिल नहीं करने का फैसला किया।
#5
अर्शदीप सिंह
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी एशिया कप टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं।
टीम मैनेजमेंट ने उनकी बजाय मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा पर भरोसा दिखाया है।
अर्शदीप अभी आयरलैंड में हैं और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। 2 मैचों उन्होंने 2 विकेट लिए हैं।
उन्होंने आखिरी वनडे मैच नवंबर, 2022 में खेला था। वह अब तक 3 वनडे में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।