एशिया कप 2023: कोलंबो की जगह अब हंबनटोटा में होंगे सुपर-4 चरण के मैच- रिपोर्ट
इस समय खेले जा रहे एशिया कप में बारिश का खलल लगातार देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते ही भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मैच का परिणाम नहीं निकला था। इस बीच खबर ये है कि कोलंबो में होने वाले सुपर-4 चरण के मैच अब हंबनटोटा में खेले जाएंगे। बता दें कि इस समय टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के मैच खेले जा रहे हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कोलंबो में नहीं खेले जाएंगे मैच- रिपोर्ट
दैनिक जागरण के मुताबिक, अब एशिया कप के सुपर-4 चरण के मैच कोलंबो में नहीं खेले जाएंगे। दरअसल, कोलंबो में आजकल जबरदस्त बारिश हो रही है और आगामी दिनों में भी इसकी संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) अब कोलंबो में होने वाले सुपर-4 चरण के मैचों को हंबनहोटा के महिंदा राजपक्षे स्टेडियम में आयोजित कराने की योजना बना चुका है। हालांकि, अब तक आयोजनकर्ताओं की ओर से औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
सुपर-4 चरण के 5 मैच कोलंबो में खेले जाने थे
सुपर-4 चरण की शुरुआत बुधवार (6 सितंबर) से हो जाएगी। इस चरण का पहला मैच लाहौर में खेला जाएगा। इसके बाद 9, 10, 12, 14 और 15 सितंबर को सुपर-4 चरण के मैच कोलंबो में खेले जाने थे। इन 5 मैचों को अब हंबनहोटा में आयोजित कराया जाएगा। इसके अलावा फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में ही खेला जाना है। अभी इस खिताबी मुकाबले को लेकर स्पष्टता सामने नहीं आई है।
हंबनटोटा में खेले जा चुके हैं 26 वनडे मैच
हंबनटोटा में पहली बार 2011 में कोई वनडे मैच खेला गया था। यहां पर अब तक 26 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 10 मैच और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। यहां पर 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। हाल ही में 22 और 24 अगस्त को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैच यहां पर ही खेले गए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
हंबनटोटा में सबसे बड़ा टीम स्कोर 368/4 रन है। 26 जुलाई, 2015 को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने यह स्कोर बनाया था। इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर अफगानिस्तान (59/10 बनाम पाकिस्तान, 2023) के नाम दर्ज है।