एशिया कप 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 258 रन का लक्ष्य, समरविक्रमा की उम्दा पारी
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के तीसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 257/9 का स्कोर बनाया है।
श्रीलंका से सदीरा समरविक्रमा ने 93 रन की पारी खेली। उनके अलावा कुसल मेंडिस (50) ने भी शानदार अर्धशतक लगाया है।
बांग्लादेश से हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 3-3 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
करुणारत्ने ने बनाए 18 रन, अर्धशतक से चूके निसानका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 34 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। पारी की शुरुआत करने आए दिमुथ करुणारत्ने महज 18 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके बाद निसानका और मेंडिस ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की।
पारी के 24वें ओवर के दौरान निसानका 60 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए।
मेंडिस
मेंडिस ने लगाया अर्धशतक
मेंडिस ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 73 गेंदों पर 68.49 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का लगा।
शोरफुल इस्लाम की गेंद पर तस्कीन अहमद ने उनका कैच पकड़ा। यह मेंडिस के वनडे करियर का 24वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं।
बता दें कि उन्होंने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 92 रन बनाए थे।
समरविक्रमा
समरविक्रमा ने खेली शानदार पारी
नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए समरविक्रमा बेहतरीन लय में नजर आए। उन्होंने 45 गेंदों में अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया।
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच उन्होंने एक छोर संभाले रखा और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
समरविक्रमा ने 72 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए हैं। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
गेंदबाजी
ऐसी रही बांग्लादेश की गेंदबाजी
नसूम अहमद ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 3.10 की इकॉनमी रेट के साथ 31 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
कप्तान शाकिब अल हसन कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 44 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
मेहदी हसन मिराज ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वह कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।
शोरीफुल इस्लाम ने 48 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।