Page Loader
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: बारिश के चलते टॉस में देरी, दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलना जरूरी
बारिश के चलते टॉस में हो रही देरी (तस्वीर: X/@cricketpakcompk)

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: बारिश के चलते टॉस में देरी, दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलना जरूरी

Sep 14, 2023
04:41 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का 5वां मुकाबला बारिश के चलते शुरू नहीं हो पा रहा है। प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते टॉस नहीं हुआ है। इससे पूर्व टॉस भारतीय समयानुसार 2:30 बजे, जबकि मैच 3 बजे से शुरू होना था। मुकाबला 4:30 बजे तक शुरू नहीं हो सका है और अब ओवर्स में कटौती होनी शुरू हो गई है।

कटौती

दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलना जरूरी

डकवर्थ लुईस मैथड (DLS) से मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर बल्लेबाजी करना जरूरी है। 20-20 ओवर मुकाबले के लिए कट ऑफ टाइम रात 9:02 बजे है। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह मुकाबला बेनतीजा रहेगा और दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में बेहतर रन रेट के चलते श्रीलंका टीम जहां फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं पाकिस्तान को अपने घर लौटना होगा।

फाइनल

17 सितंबर को फाइनल 

एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 228 और दूसरे मैच में श्रीलंका को 41 रन से मात दी थी। दूसरी ओर श्रीलंका और पाकिस्तान ने सुपर-4 में 1-1 मैच जीता है और भारत के खिलाफ दोनों टीमों के हार मिली। बांग्लादेश पहले 2 मैच हारकर पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो गया है।