
एशिया कप 2023: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 का आज से श्रीगणेश हो चुका है। पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है।
मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पाकिस्तान पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर चुका था।
नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है। इसके अलावा नेपाल की टीम किसी भी प्रारूप में पाकिस्तान से पहली बार खेलेगी।
टीम
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पाकिस्तान की एकादश: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
नेपाल की एकादश: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी।
टॉस
मुल्तान में टॉस से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा
मुल्तान स्टेडियम में अभी तक 10 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मुकाबले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 254 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 206 रन है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 323 रन पाकिस्तान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था। यहां सबसे छोटा स्कोर जिम्बाब्वे (148 रन) के नाम है।
प्रदर्शन
तीसरे खिताब पर होगी पाकिस्तान की नजर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप के पिछले 14 संस्करणों में से केवल 2 बार विजेता बन पाई है।
टीम ने साल 2000 और 2012 में एशिया कप का खिताब जीता था। इसके अलावा पाकिस्तान टीम 1986, 2014 और 2022 के संस्करणों में वह उपविजेता रही।
जहां तक एशिया कप के वनडे प्रारूप का सवाल है, पाकिस्तान ने 45 मैच खेले हैं और इनमें से 26 में उन्हें जीत मिली है। साथ ही 18 में उन्हें हार मिली है।
जानकारी
गर्म रहने वाला है मौसम
आज मुल्तान का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा। बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। ऐसे में पूरा मैच होने की संभावना है।