एशिया कप 2023, पाकिस्तान बनाम भारत: बारिश के कारण रिजर्व डे में खेला जाएगा मैच
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मैच में बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके चलते बचा हुआ मुकाबला रिजर्व डे (11 सितंबर) में खेला जाएगा। कोलंबो में खेले जा रहे मैच में जब भारत ने 24.1 ओवर के बाद 147/2 का स्कोर बना लिया था, तब बारिश ने खेल रोका और आगे मुकाबला सम्भव नहीं हो पाया। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैच में अब तक क्या हुआ?
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हुई। 17वें ओवर में रोहित 49 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 18वें ओवर में गिल भी पवेलियन लौटे। उन्होंने 52 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। खेल रोके जाने तक क्रीज पर विराट कोहली (8*) और केएल राहुल (17*) मौजूद हैं।
ऐसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी
पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 5 ओवर में 37 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उन्होंने गिल का विकेट हासिल किया। लेग ब्रेक गेंदबाज शादाब खान महंगे साबित हुए। उन्होंने 6.1 ओवर में 45 रन देते हुए रोहित का विकेट चटकाया। हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 27 रन दिए। वह कोई विकेट नहीं ले सके। नसीम शाह ने अपने 5 ओवर में बिना विकेट लिए 23 रन दिए।
रिजर्व डे में पूरा मैच खेला जाएगा
रिजर्व डे में मैच में कोई कटौती नहीं होगी और 50-50 ओवर का ही मुकाबला खेला (अगर बारिश का खलल नहीं हुआ तो) जाएगा। इसके अलावा मैच भारत की पारी के 24.1 ओवर के आगे से ही शुरू होगा।
भारत के सभी मैचों में देखने को मिला है बारिश का खलल
एशिया कप 2023 के अब तक हुए भारत के सभी मैचों में बारिश का व्यवधान देखने को मिला है। ग्रुप चरण में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। इसके बाद नेपाल क्रिकेट टीम के विरुद्ध हुए दूसरे मैच में भी बारिश ने खेल रोका था। हालांकि, उस मैच को भारतीय टीम ने डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 10 विकेट से जीता था।