Page Loader
एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच रिजर्व-डे पर होगा मुकाबला, भारी बारिश के हैं आसार
रिजर्व डे में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच रिजर्व-डे पर होगा मुकाबला, भारी बारिश के हैं आसार

Sep 10, 2023
10:02 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले में बारिश बाधा बनी। ऐसे में बचा हुआ मुकाबला रिजर्व-डे यानी सोमवार को खेला जाएगा। मुकाबला आज (10 सितंबर) जहां पर खत्म हुआ, कल वहीं से शुरू होगा। रिजर्व-डे पर भी बारिश मैच में खलल डाल सकती है। कोलंबो में सोमवार को भारी बारिश और तूफान के आसार हैं। बारिश को चलते अगर मैच बेनतीजा रहा तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा।

मौसम

कोलंबो में कल भी मेहरबान रहेंगे इंद्रदेव

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में सोमवार को दिन के समय 99 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ ही 59 प्रतिशत तूफान की भी आशंका जताई जा रही है। दिन में 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही रात में 46 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। कोलंबो में रात में भी बादल छाए रहेंगे और 33 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

रिजर्व डे

पाकिस्तान को 20 ओवर बल्लेबाजी करना होगा जरूरी

सोमवार को होने वाले मुकाबले में अगर बारिश के चलते भारत को खेलने का मौका नहीं मिलता है तब भी पाकिस्तान को कम से कम 20 ओवर बल्लेबाज करना जरूरी होगा तभी मैच का निर्णय होगा। बारिश के चलते अगर पाकिस्तान की पारी में ओवर्स कटते हैं तो उन्हें 20 ओवर में 181 रन, 21 ओवर में 187 रन, 22 ओवर में 194 रन, 23 ओवर में 200 रन और 24 ओवर में 206 रन बनाने होंगे।