एशिया कप 2023: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2023 में आज (6 सितंबर) से सुपर-4 के मुकाबलों का आगाज हो रहा है। पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भिड़ंत बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान ने 2 में से 1 मैच जीता था और एक बेनतीजा रहा था। बांग्लादेश को 1 में जीत और 1 में हार मिली थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पाकिस्तान की एकादश: बाबर आजम (कप्तान), शाबाद खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ। बांग्लादेश की एकादश: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे में अब तक 37 मैच खेले गए हैं। 32 मुकाबलों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है और सिर्फ 5 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं। पाकिस्तान टीम को 12 मुकाबलों में जीत मिली है और बांग्लादेश टीम ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं। ऐसे में पाकिस्तान का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी नजर आ रहा है।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मुफीद है पिच
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच वनडे क्रिकेट के लिहाज से एक संतुलित पिच कही जा सकती है। यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को प्रदर्शन करने के लिए समान अवसर प्रदान करती है। बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए शुरुआत में धैर्य दिखाना जरूरी होता है। एक बार विकेट पर जमने के बाद गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और बाद में स्पिनर्श हावी होते जाते हैं।