Page Loader
एशिया कप 2023: सुपर-4 के पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
शानदार लय में हैं शाहीन शाह अफरीदी (तस्वीर: X/@TheRealPCB)

एशिया कप 2023: सुपर-4 के पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान

Sep 05, 2023
09:09 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 में बुधवार (6 सितंबर) से सुपर-4 के मुकाबलों की शुरुआत होगी। पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच लाहैर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टीम में सिर्फ 1 बदलाव किया गया है। मोहम्मद नवाज की जगह गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ को टीम में जगह मिली है।

टीम

ऐसी है पाकिस्तान की टीम

ग्रपु स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराया था। पाकिस्तान और भारत के बीच खेला गया मैच बेनतीजा रहा था। ऐसे में पाकिस्तान के 3 अंक हैं और टीम ने सबसे पहले सुपर-4 में जगह बनाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), शाबाद खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन