एशिया कप 2023: भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना अगला मैच 2 सितंबर (शनिवार) को भारतीय क्रिकेट टीम से खेलना है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
दरअसल, पाकिस्तान ने अपने उन्हीं सभी खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में खेलते हुए नजर आए थे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टीम
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की टीम में एक बार फिर तेज गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की तिकड़ी नजर आएगी। टीम का बल्लेबाजी क्रम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर काफी हद तक निर्भर करेगा।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
पाकिस्तान
अच्छी लय में नजर आई है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम एशिया कप के पहले मैच में अच्छी लय में नजर आई थी। मेजबान टीम ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 342/6 का स्कोर बनाया था। पाकिस्तान से बाबर (151) और इफ्तिखार (109*) ने शतक लगाए थे।
जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाली टीम 104 रन पर ही ढेर हो गई थी। पाकिस्तान से शादाब ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे। उनके अलावा रऊफ और शाहीन ने 2-2 विकेट लिए थे।
बारिश
मैच में पड़ सकता है बारिश का खलल
एक्यूवेदर के अनुसार, 6 सितंबर तक कैंडी में बारिश होने की संभावना है।
2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दिन कैंडी शहर में 91% बारिश हो सकती है। तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा।
मुकाबला 3 बजे से शुरू होगा। ऐसे में शाम और रात के समय खिलाड़ियों को उमस तो नहीं मिलेगी, लेकिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है।
टीम
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीते हैं 7 वनडे मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अब तक 132 मैच खेले गए हैं। 55 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है और 73 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
एशिया कप में दोनों टीमों के बीच 13 वनडे खेले गए हैं। भारतीय टीम को 7 मुकाबलों में जीत मिली है और पाकिस्तान टीम ने 5 मैच जीते हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एशिया कप के वनडे प्रारूप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। बता दें कि 2018 में रोहित के नेतृत्व में भारत ने खिताब पर कब्जा जमाया था।