पहली बार एशिया कप खेलकर लौटी नेपाल क्रिकेट टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सोमवार को हार के साथ ही नेपाल क्रिकेट टीम का एशिया कप 2023 में सफर समाप्त हो गया था।
इसके बाद टीम अपने देश वापस लौट गई। काठमांडू पहुंची नेपाल टीम का त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर भव्य स्वागत हुआ है।
नेपाल टीम ने पहली बार एशिया में जगह बनाई थी। ग्रुप-A में शामिल टीम का सामना टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और 5वें मैच में भारत से हुआ था।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में नेपाल का प्रदर्शन
भले ही नेपाल टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हो, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने यह दस्तक दे दी कि भविष्य में यह युवा टीम और बेहतर करेगी।
नेपाल को पाकिस्तान के हाथों 238 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत के खिलाफ नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया था। बारिश से प्रभावित इस मैच को भारत ने 10 विकेट से जीता था।
ट्विटर पोस्ट
नेपाल टीम का हुआ स्वागत
Nepal Men's cricket team receives a heartwarming welcome at Tribhuvan International Airport, Kathmandu, as they return from their participation in the #AsiaCup, where they faced Bharat 🇮🇳 & Pakistan🇵🇰. It's a grand reception at the airport!❤️🇳🇵 (1/2)#NepalCricket #AsiaCup2023 pic.twitter.com/2avmK4p3h4
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 6, 2023