एशिया कप 2023: पहले मुकाबले के लिए पाकिस्तान पहुंची नेपाल क्रिकेट टीम, देखिए स्वागत का वीडियो
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होगा। 17 सितंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के लिए नेपाल की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट का टीम का भव्य स्वागत किया गया।
क्रिकेट पाकिस्तान ने इसकी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं। ग्रुप-A में मौजूद नेपाल का दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम से होगा।
ट्वीट
PCB ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, 'एशिया कप 2023 से पहले नेपाल क्रिकेट टीम का कराची में स्वागत किया गया। वे कराची में दो दिनों तक अभ्यास करेंगे और 27 अगस्त को मुल्तान की यात्रा से पहले तीसरे दिन एक अभ्यास मैच खेलेंगे।'
नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद।
ट्विटर पोस्ट
नेपाल टीम का हुआ भव्य स्वागत
Nepal cricket team welcomed in Karachi ahead of the #AsiaCup2023. They will practice for two days in Karachi and play a practice match on the third day before travelling to Multan on 27 August. pic.twitter.com/dXTBvHsmRp
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 23, 2023