एशिया कप 2023: मोहम्मद रिजवान ने खेली श्रीलंका के खिलाफ 86 रनों की पारी, जानिए आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के 5वें मुकाबले में गुरुवार को पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारी खेली। रिजवान ने श्रीलंका टीम के खिलाफ अपने बल्लेबाजी कौशल का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए नाबाद 86 रन बनाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का 12वां अर्धशतक है। अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया। आइए रिजवान की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही रिजवान की पारी और साझेदारी
पाकिस्तान के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान की पारी की बदौलत ही पाकिस्तान टीम इस मुकाबले में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई। उन्होंने अपनी पारी में 117.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में 86 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए। रिजवान ने पाकिस्तान पारी के दौरान छठे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (108) निभाई।
श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है रिजवान का प्रदर्शन?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रिजवान का श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 6 मैचों में 111.00 की दमदार औसत और 110.44 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं। 5 पारियों में उन्होंने 3 के लिए 2 बार नाबाद रहते हुए 2 अर्धशतक जमाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी इसी मैच में आई है।
रिजवान के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज रिजवान ने अपने वनडे करियर में अब तक 65 मैच खेले हैं। 59 पारियों में वह अब तक 36.80 की औसत और लगभग 88.59 की स्ट्राइक रेट से 1,693 रन बना चुके हैं। वह 12 अर्धशतकों के अलावा अब तक 2 शतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 115 रन का है। रिजवान ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
पाकिस्तान ने श्रीलंका को दिया 252 रन का लक्ष्य
रिजवान की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 42 ओवर (बारिश के कारण कटौती) में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके अलावा इफ्तिखार ने 40 गेंदों में 47 रन बनाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथीराना 3 विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। बारिश के कारण श्रीलंका को जीत के लिए 252 का लक्ष्य दिया गया है।