एशिया कप 2023: कुसल मेंडिस शतक से चूके, वनडे में पूरे किए 3,000 रन
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अपने वनडे करियर के 3,000 रन पूरे किए हैं।
उन्होंने इस समय खेले जा रहे एशिया कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान 92 रन की पारी खेलते हुए ये आंकड़ा छूआ है।
अब मेंडिस श्रीलंका की ओर से 3,000 रन पूरे करने वाले 18वें बल्लेबाज बन गए हैं।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मेंडिस की पारी
जब श्रीलंका ने 11वें ओवर के दौरान 63 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था, तब मेंडिस बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने दिग्गज गेंदबाज राशिद खान के एक ओवर में लगातार 3 चौके लगाए।
अपनी पारी के दौरान उन्होंने चरित असलंका (36) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की।
वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए।
आंकड़े
मेंडिस के वनडे करियर पर एक नजर
मेंडिस ने 2016 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक 108 वनडे मैचों की 105 पारियों में 30 से अधिक की औसत से अपने 3,000 रन पूरे किए हैं।
वह अपने वनडे करियर में 119 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं।
पिछले कुछ सालों से मेंडिस अपनी टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ उम्दा रहे हैं मेंडिस के आंकड़े
दाएं हाथ के बल्लेबाज मेंडिस को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है।
उन्होंने अब तक अफगान टीम के विरुद्ध 9 वनडे खेले हैं, जिसमें 40 से अधिक की औसत और लगभग 100 की स्ट्राइक रेट के साथ 250 से अधिक रन बना लिए हैं।
उन्होंने अफगान टीम के विरुद्ध अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है। इस टीम के खिलाफ 3 अर्धशतक लगा चुके हैं।
लेखा-जोखा
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 292 रन का लक्ष्य
श्रीलंका ने मेंडिस की पारी (92) की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 291/8 का स्कोर बनाया है। उनके अलावा पथुम निसांका ने 41 रन की पारी खेली।
अफगान टीम से गुलबदीन नईब सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 60 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए।
अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए इस लक्ष्य को 37.1 ओवर के अंदर हासिल करना होगा। अगर वह ऐसा करने में असफल होते हैं तो ग्रुप-B से श्रीलंका सुपर-4 में पहुंच जाएगी।